हेडिंग .. यूनिवर्सिटी में मेहंदी रसम का हुआ कार्यक्रम ।
अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को होने वाला है। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट मेंबर डॉक्टर पारुल वडगामा की अध्यक्षता में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इस अंतर्गत महिलाएं, यूनिवर्सिटी के छात्रों तथा महिला चिकित्सकों हाथ में राम नाम की मेहंदी लगाकर राम का स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर किशोर सिंह चावड़ा, कानून विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर यशोधरा भट्ट, डॉ रमेश दान गढवी, सिंडिकेट सभ्य संजय लापसी वाला और मेहंदी एक्सपर्ट निमिषाबेन पारेख उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।